क्षेत्रीय
10-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पुराने इनामी वारंटियों को पकडऩे के लिए चलाई जा रही धरपकड़ मुहिम के तहत एसपी की विशेष टीम ने ३६ साल पुराने मारपीट के मामले में फरार चल रहे इनामी वारंटी को पकड़ कर न्यायालय पेश किया है। उक्त वारंटी पर पुलिस कप्तान ने १० हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था। बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट करने के बाद आरोपी रवि पिता नंदलाल मेहरा निवासी चांदामेटा हाल जुन्नारदेव पुलिस को पिछले ३६ सालों से चकमा देकर फरार चल रहा था जिस एसपी की विशेष धरपकड़ टीम ने जुन्नारदेव से गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। स्पेशल धरपकड़ टीम में उप निरीक्षक चेतन मर्सकोले, स.उ.नि नितेश ठाकुर, प्रआ रविन्द्र ठाकुर, श्याम ठाकरे, साइबर सेल नितिन सिंह, महिला आरक्षक शैलकुमारी शामिल रहे। ईएमएस/ मोहने/ 10 दिसंबर 2025