क्षेत्रीय
11-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र गोपाचल पर्वत पर 15 दिसंबर सोमवार को भगवान पार्श्वनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गोपाचल पर्वत संरक्षक न्यास के महामंत्री अजीत वरैया के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभसुबह 8 बजे ध्वजारोहण से होगा। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि अनिल मणि जैन करेंगे। ध्वजारोहण के बाद पंच कल्याणक विधान पूजन होगा। इसके बाद 10 बजे से चल समारोह आरंभ होगा, जो मंदिर परिसर से आरंभ होकर मुख्य मार्गों से होता हुआ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगा। यहां दोपहर 2 बजे से महिला कीर्तन और शाम 4 बजे से भगवान पार्श्वनाथ का महामस्तकाभिषेक होगा। इस अवसर पर पूजन एवं भक्ति के अनेक कार्यक्रम होंगे।