क्षेत्रीय
11-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | चेतकपुरी कालोनी स्थित शिव मंदिर पर 12 दिसंबर से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन रखा गया है। 12 से 18 दिसंबर तक हर दिन दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक मथुरा के कथावाचक पंडित शुभम अग्निहोत्री कथा को श्रवण कराएंगे। 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे कालोनी के शिव मंदिर से कलशयात्रा प्रारंभ होकर कालोनी के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से हवन प्रारंभहोगा। पूर्णाहुति के साथ कथा का विश्राम होगा। कथा को अधिक से अधिक संख्या में श्रोतागण श्रवण कर सकें, इसके लिए पूरी तरह से व्यवस्था की गई है। अन्य जिलों के भक्तजन भी कथा का श्रवण कर सकें, इसके लिए कथा का सीधा प्रसारण भी होगा।