मनोरंजन
11-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अभिनेता और लोकप्रिय होस्ट मनीष पॉल ने बॉलीवुड हंगामा इंडिया एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स 2025 के मंच पर “मोस्ट आइकॉनिक सपोर्टिंग एक्टर” का सम्मान प्राप्त करने पहुंचे तो वे धर्मेंद को याद कर भावुक हो गए। मनीष के लिए यह क्षण दिवंगत महान अभिनेता धर्मेंद्र जी को समर्पित एक बेहद मार्मिक श्रद्धांजलि बन गया। अवार्ड लेते हुए मनीष ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक 20 साल पुराना किस्सा साझा किया, जिसने पूरे माहौल को भावुक कर दिया। मनीष पॉल ने कहा कि जब वह अपने सपनों को पूरा करने मुंबई आए थे, तब उनका परिवार बेहद चिंतित था, क्योंकि न तो वह किसी को जानते थे और न ही उनके पास मजबूत सहारा था। उन्होंने बताया, “बीस साल पहले, मेरे मामा बहुत परेशान थे कि मैं मुंबई जा रहा हूँ। किसी को नहीं जानता था। लेकिन मेरी मां ने विश्वास दिलाया और कहा, ‘डरना मत… अगर कोई भी दिक्कत आए, तो धर्मेंद्र जी के पास चले जाना। खाने की दिक्कत हो तो वही संभाल लेंगे।’” मनीष ने बताया कि उनका यह भरोसा तभी सच हुआ, जब बाद में उन्हें धर्मेंद्र जी से मिलने का मौका मिला और उन्होंने पूरे दिल से मुस्कुराकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा, “धर्मेंद्र जी ने मुझसे कहा था—‘जहाँ का पानी पीता है, वहाँ तू राज करेगा।’ उस आशीर्वाद ने मुझे उम्मीद और हौसला दिया।” अपनी भावनाओं पर काबू न रखते हुए मनीष पॉल ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं, बल्कि धर्मेंद्र जी की महानता के प्रति एक छोटा-सा ट्रिब्यूट है। उन्होंने कहा, “यह सम्मान मैं उन्हें समर्पित करता हूँ। मैं उन्हें हर दिन याद करता हूँ और आगे भी करता रहूंगा, लेकिन हमेशा मुस्कुराकर। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री उनकी विरासत का जश्न हमेशा मनाती रहेगी।” 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र जी के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। “ही-मैन” के नाम से मशहूर इस महान कलाकार ने छह दशकों में 300 से अधिक फिल्मों की विरासत छोड़ी है। लेकिन जितने बड़े वह अभिनेता थे, उससे कहीं अधिक वह दिल के बड़े, उदार, विनम्र और इंसानियत से भरे हुए व्यक्ति माने जाते थे। सुदामा/ईएमएस 11 दिसंबर 2025