ट्रेंडिंग
13-Dec-2025
...


-एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की शोक सभा में शामिल होने गई थीं तेहरान,(ईएमएस)। ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया गया है। नगरिस मशहद शहर में एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की एक शोक सभा में शामिल होने गई थीं, जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलिकोरदी पिछले हफ्ते अपने ऑफिस में मृत पाए गए थे। ईरानी अधिकारियों ने उनकी मौत को दिल का दौरा बताया है, लेकिन इस पर शक जताया जा रहा है। अलिकोरदी इसके विरोध में बिना हिजाब के भाषण दे रही थीं। इस दौरान सुरक्षा बलों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नरगिस मोहम्मदी के भाई मेहदी, जो उस कार्यक्रम में मौजूद थे, उन्होंने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। परिवार का कहना है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने आंसू गैस के गोले छोड़े और कई लोगों के साथ मारपीट की। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक यह साफ नहीं है कि नरगिस मोहम्मदी को कहां रखा गया है। नोबेल कमेटी ने नरगिस मोहम्मदी की गिरफ्तारी पर चिंता जताई है। नरगिस को 2023 में ईरान में महिलाओं पर हो रहे दमन के खिलाफ संघर्ष और मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार दिया था। वह लंबे समय से ईरान में मौत की सजा, जबरन हिजाब और अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदियों के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। इसी वजह से उन्हें नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था और तेहरान की जेल में रखा था। समर्थकों के मुताबिक उन्हें जेल में कई बार दिल का दौरा पड़ा और 2022 में उनकी आपात सर्जरी भी करनी पड़ी। दिसंबर 2024 में उन्हें मेडिकल आधार पर तीन हफ्तों की अस्थायी रिहाई दी गई थी। सिराज/ईएमएस 13दिसंबर25