मनोरंजन
11-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री प्रिया गिल आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 1999 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में अभिनय के बाद अभिनेत्री प्रिया गिल अचानक रातोंरात स्टार बन गई थीं, लेकिन समय के साथ वह फिल्मी दुनिया से दूर होती चली गईं। एक्ट्रेस आज पूरी तरह गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली प्रिया गिल ने इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों शाहरुख खान और सलमान खान के साथ भी काम किया, लेकिन मायूसी और संघर्ष ने उन्हें कैमरे की चमक से बहुत दूर कर दिया। प्रिया गिल ने 1995 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट बनकर मनोरंजन जगत में कदम रखा। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह के साथ 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से की। फिल्म में उनकी एक्टिंग की सराहना हुई, लेकिन उन्हें उस फिल्म की तलाश थी जो उनके करियर को नई ऊंचाई दे। यह मौका उन्हें मिला 1999 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ से, जिसमें उन्होंने संजय कपूर के साथ काम किया। फिल्म रिलीज होते ही प्रिया गिल की मीठी मुस्कान, नैचुरल एक्टिंग और सादगी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और वह रातोंरात स्टार बन गईं। सफलता के इस दौर में प्रिया गिल ने बड़े सितारों के साथ भी बेहतरीन भूमिकाएँ निभाईं। वह 2000 में आई फिल्म ‘जोश’ में शाहरुख खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आईं। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय भी थीं, जो शाहरुख की बहन बनी थीं, लेकिन प्रिया गिल ने बतौर हीरोइन अपनी अलग पहचान छोड़ी। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान के साथ ‘बड़े दिलवाला’ और नागार्जुन जैसे साउथ के सुपरस्टार के साथ फिल्में कीं। हालांकि, 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘बड़े दिलवाला’ उनके करियर के लिए निर्णायक मोड़ साबित हुई। फिल्म असफल रही और इसके बाद उन्हें फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं मिलना बंद हो गया। प्रिया गिल धीरे-धीरे साइड रोल्स तक सीमित होती गईं। 2003 में आई ‘बॉर्डर हिंदुस्तान का’ उनकी कुछ आखिरी फिल्मों में से एक थी। हिंदी फिल्मों में उम्मीदें टूटने पर उन्होंने मलयालम सिनेमा में कदम रखा और ‘मेघम’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन वहां भी सफलता नहीं मिली। आखिरी बार वह ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ में दिखाई दीं और इसके बाद वह जैसे फिल्मों से गायब ही हो गईं। खास बात यह है कि प्रिया गिल सोशल मीडिया से भी दूर हैं और अपनी निजी जिंदगी को पूरी तरह गोपनीय बनाए हुए हैं। सुदामा/ईएमएस 11 दिसंबर 2025