क्षेत्रीय
11-Dec-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। वाल्टेयर रेल खंड के रायपुर–महासमुंद सेक्शन में लंबे समय से यात्रियों को निशाना बनाने वाले एक कुख्यात ट्रेन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसआरपी श्वेता सिंहा ने बताया कि आरोपी का नाम सौरभ बुरांडे है, जो पिछले 15 वर्षों से रायपुर, महासमुंद और नागपुर रूट की ट्रेनों में चोरी करता रहा है। मामले में पहले गोलू उर्फ सन्नी सोनवानी और सुमित विश्वकर्मा से पूछताछ की गई। उनकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने सौरभ को पकड़ा। जांच में सामने आया कि वह पकड़े जाने के डर से बागबाहरा, महासमुंद, राजिम, गोंदिया और वर्तमान में राजिम में स्थान बदलकर रह रहा था। सौरभ (35) मूलतः वार्ड क्रमांक 05, नयापारा शिव मंदिर के पास, महासमुंद का निवासी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी जीआरपी गोंदिया, जीआरपी रायपुर और सिटी कोतवाली महासमुंद में कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में वह रायपुर से खरियार रोड के बीच चलने वाली ट्रेनों में सक्रिय था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के तीन मामलों में एक सोने का हार, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का लॉकेट और एक मोबाइल सहित कुल 3,28,000 रुपये का सामान बरामद किया है। सौरभ की अब तक 6 मामलों में गिरफ्तारी की जा चुकी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)11 दिसम्बर 2025