अंतर्राष्ट्रीय
11-Dec-2025
...


- अमीरों के लिए ‘नागरिकता खरीदने’ का रास्ता वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धनी विदेशी नागरिकों के लिए एक विशेष ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ वीज़ा स्कीम लॉन्च की है, जिसकी कीमत कम से कम 1 मिलियन डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये) रखी गई है। इस कार्ड को लेने वालों को अमेरिका में तेज़-रफ्तार वीज़ा प्रक्रिया के साथ एक सीधी राह नागरिकता तक प्रदान की जाएगी। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि यह योजना “योग्य और सत्यापित लोगों के लिए नागरिकता का सीधा मार्ग” उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिकी कंपनियों को “अनमोल प्रतिभा” को बनाए रखने में मदद मिलेगी। इस साल की शुरुआत में घोषित गोल्ड कार्ड कार्यक्रम उन लोगों को वीज़ा प्रदान करेगा, जो यह साबित कर सकें कि वे अमेरिका के लिए “महत्वपूर्ण लाभ” पहुंचा सकते हैं। यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब अमेरिकी प्रशासन ने इमीग्रेशन नियमों को कड़ा किया है। हाल ही में वर्क वीज़ा शुल्क बढ़ाया गया है और अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को बड़े स्तर पर देश से वापस भेजा जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि जहां एक ओर इस योजना से अमेरिका में विदेशी निवेश बढ़ सकता है, वहीं दूसरी ओर इसे अमीरों के लिए ‘नागरिकता खरीदने’ का रास्ता भी माना जा रहा है।