राज्य
11-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) एमपीसीए के सचिव सुधीर असनानी व राजूसिंह चौहान के आतिथ्य में आयोजित एक समारोह में रूद्र क्रिकेट ग्राउंड और अकादमी का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर असनानी ने ग्राउंड और अकादमी की प्रशंसा करते हुए कहा कि एमपीसीए और रूद्र क्रिकेट ग्राउंड और अकादमी के साथ एमओयू साइन कर रंजी व अन्य क्रिकेट राज्य स्पर्धाओं का आयोजन यहां पर किया जाएगा। यह ग्राउंड और अकादमी चेतन बागोरा और अजय यादव के निर्देशन में बनाया गया है यहां क्रिकेटर पराग सर प्रशिक्षण देंगे। एमआर-10 चौराहा के पास भानगढ़ रोड पर आयोजित इस शुभारंभ समारोह के दौरान ममता बागोरा, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, पार्षद राजू भदौरिया, गोविंद सिंह परिहार, अमन यादव आदि उपस्थित रहे। आनन्द पुरोहित/ 11 दिसंबर 2025