राज्य
11-Dec-2025
...


:: पुरुषों में रास्तिक, दिलीप और रवि, तो महिलाओं में धरा, पलक व संजना सहित पांच खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से जीती व्यक्तिगत चैम्पियनशिप ट्रॉफी :: इंदौर (ईएमएस)। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी), इंदौर की 59वीं अंतर-महाविद्यालयीन संभाग-स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा का शानदार समापन हो गया है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के अंत में, विश्वविद्यालय अध्ययापन विभाग (यू.टी.डी.) ने पुरुष वर्ग की टीम चैम्पियनशिप अपने नाम की, जबकि वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय, इंदौर की टीम ने महिला वर्ग की टीम चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग, इंदौर संभाग डॉ. आर.सी. दीक्षित के मुख्य आतिथ्य और कार्यकारी खेलकूद समिति के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। पुरुष वर्ग में यू.टी.डी. एथलेटिक्स संघ ने 63 अंकों के साथ पहला स्थान सुनिश्चित किया। वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय 52 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय और विद्यासागर महाविद्यालय 15-15 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय ने 58 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं एम.एल.बी. शासकीय कन्या स्नात. महाविद्यालय और शासकीय स्नात. महाविद्यालय, अलीराजपुर 14-14 अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय, जबकि माता जीजा बाई शासकीय कन्या महाविद्यालय और विद्यासागर महाविद्यालय 10-10 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर, 10-10 अंक अर्जित कर व्यक्तिगत विजेता की नईदुनिया ट्रॉफी (पुरुष वर्ग) पर विद्यासागर महाविद्यालय के छात्र रास्तिक शर्मा, यू.टी.डी. स्पोर्ट्स संघ के दिलीप सोलंकी और रवि पचोरिया ने संयुक्त रूप से कब्जा जमाया। महिला विभाग में बी.टी. पंवार ट्रॉफी पर भी पाँच खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से कब्जा किया। इनमें शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की कु. धरा मेहता, वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय की कु. पलक सोनकर और कु. संजना ढालिया, एम.एल.बी. कन्या महाविद्यालय की कु. पलक मेवाडा एवं यू.टी.डी. स्पोर्ट्स की कु. शिवानी विश्वकर्मा शामिल रहीं। स्पर्धा के तीसरे और अंतिम दिन कई महत्वपूर्ण मुकाबले संपन्न हुए। पुरुष विभाग में 100 मीटर दौड़ कुशाग्र (होलकर विज्ञान, इन्दौर) ने 11.38 सेकंड में जीती, जिसमें वेंदात शिन्दे (यू.टी.डी.) दूसरे और रितेश गुर्जर (गुज. वाणिज्य) तीसरे स्थान पर रहे। लंबी दूरी की स्पर्धा हाफ मैराथन में महेश सापले (होलकर विज्ञान) 1 घंटे 16 मिनट 54 सेकंड के समय के साथ प्रथम रहे। 400 मीटर हर्डल्स रवि पचोरिया (यू.टी.डी. एथ. संघ) ने 56.38 सेकंड में जीती। थ्रो इवेंट में डिस्कस थ्रो सुभम कहार (व्ही.सी.सी.) ने 44.36 मीटर फेंककर जीती, जबकि हाई जम्प विशाल यादव (जी.ए.सी.सी.) ने 1.68 मीटर कूदकर प्रथम स्थान हासिल किया। महिला विभाग में हाफ मैराथन कु. साधना यादव (शास.स्ना.महा.धार) ने 2 घंटे 3 मिनट 38 सेकंड में पूरी करके प्रथम स्थान पाया। 400 मीटर हर्डल्स कु. पलक सोनकर (व्ही.सी.सी.) ने 1 मिनट 10.90 सेकंड में जीती। डिस्कस थ्रो में कु. रंजना भाडिया (शास.स्नात.झाबुआ) प्रथम रहीं, और हाई जम्प कु. भुरि पावरा (शास.स्ना.महा.सेन्धवा) ने 1.35 मीटर कूदकर पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का विवरण डॉ. सुधीरा चंदेल, प्रभारी, निदेशक शारीरिक शिक्षा द्वारा दिया गया। अतिथियों का स्वागत डॉ. सुधीरा चंदेल, डॉ. अजय कुमार, डॉ. विकास कौशिक, डॉ. राघव जायसवाल, डॉ. नीलेश मण्डलोई एवं डॉ. अविनाश यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार डॉ. (श्रीमती) पूनम कौशिक द्वारा व्यक्त किया गया। प्रकाश/11 दिसम्बर 2025