क्षेत्रीय
12-Dec-2025
...


- जिला पंचायत सदस्य विदवान सिंह मरकाम ने उठाए मुद्दे कोरबा (ईएमएस) जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा की बैठक 11 दिसंबर आयोजित की गई, जिसमें धान खरीदी व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दे जोरदार तरीके से उठाए गए। जिला पंचायत सदस्य एवं जिलाध्यक्ष, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरबा विदवान सिंह मरकाम ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए बड़े सुधारों की मांग की। उक्त बैठक में श्री मरकाम ने जिले के प्रत्येक धान खरीदी केंद्र में टोकन वितरण प्रणाली में बदलाव की मांग करते हुए कहा कि किसानों की सुविधा के लिए 50% टोकन ऑनलाइन और 50% ऑफलाइन जारी किए जाएं, ताकि इंटरनेट समस्या वाले क्षेत्रों के किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने धान टोकन की लिमिट बढ़ाने, किसानों से निर्धारित मात्रा से अधिक धान लेने, और अवैध वसूली जैसे गंभीर मुद्दों को भी उठाया। उन्होंने कहा कि धान खरीदी की प्रक्रिया में पारदर्शिता और सरलता सुनिश्चित की जानी चाहिए, जिससे जिले के किसानों को अनावश्यक समस्या, भ्रम या आर्थिक शोषण का सामना न करना पड़े। सभा में श्री मरकाम ने वन विभाग के अंतर्गत हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम चोटिया, बनिया, तनेरा और सरमा में सामुदायिक भवन निर्माण की भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि इन ग्रामीण क्षेत्रों में जनहित और सामुदायिक गतिविधियों के लिए ऐसे भवन आवश्यक हैं। किसानों व ग्रामीणों से जुड़े इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर जिला प्रशासन द्वारा क्या कदम उठाए जाएंगे, इस पर अब सभी की नजरें टिकी हैं। 12 दिसंबर / मित्तल