क्षेत्रीय
12-Dec-2025
...


* स्कूल से लौट कर उठाया आत्मघाती कदम भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में स्थित प्रेमपुरा में बीती शाम सातवीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र यहां अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया गया है, कि स्कूल से लौटने के बाद वह मामी से कपड़े बदलने का कहकर कमरे में गई और वहां उसने लकड़ी की म्याल पर प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणों की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम अमोनी प्रेमपुरा में रह रही आरुषि यादव पुत्री मनीष यादव (13) सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता ट्रक ड्रायवर हैं, और काम के सिलसिले में अधिकतर शहर से बाहर रहते हैं, जबकि मां मंडीदीप में बड़े भाई के साथ रहकर काम करती है। आरुषि यहां प्रेमपुरा में अपने मामा राजकुमार यादव के पास बीते करीब पांच साल से रहते हुए सरकारी स्कूल में पढ़ रही थी। मामा राजकुमार ने पुलिस को बताया कि बीती शाम वह खेत पर थे। परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने काम कर रहे थे। घर पर आरुषि ने स्कूल से आने की बाद अपनी मामी से कपड़े बदलकर आने की बात कही थी। लेकिन कमरे में जाने के बाद वह बाहर नहीं आई। बाद में जब परिवार के लोग कमरे में गए तो आरुषि का शरीर कार्टून बांधने वाली प्लास्टिक की रस्सी से बने फंदे पर लटका नज़र आया। जांच टीम का कहना है कि मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। आगे की जांच में पुलिस छात्रा के परिजनों और उसके साथ पढ़ने वाली सहेलियों से भी पूछताछ करेगी। इसके बाद ही कारणों का पता चल सकेगा। जुनेद / 12 दिसंबर