झाबुआ (ईएमएस) जिले के मेघनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम सजेली नान्यासाथ में घटित गौहत्या मामले में पुलिस द्वारा अपराध क्र.287/25 धारा, 4,6,9, गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत अब तक कुल दस आरोपितों को गिरफ्तार किया गया हैं। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला नीरज नामदेव ने इस मामले में दी गई जानकारी में बताया कि मामले में अब तक दस आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं, और घटना के दिन से ही पुलिस द्वारा शुरू की गई जांच तत्परता से जारी है। एसडीओपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हैं - प्रभु पुत्र थावरिया भाबोर उम्र 42 साल निवासी खेडी, थाना कल्याणपुरा। पारु पुत्र बदिया भूरिया उम्र 60 साल निवासी, काछला थाना कल्याणपुरा। पेमा पुत्र भेदु बबेरिया उम्र 55 साल निवासी बावड़ी। जाम्बु पिता नाना डामोर 35 साल निवासी पिटोल। चैन सिंह पुत्र वजिया डामोर उम्र 38 वर्ष निवासी सजेली नानियां सात। मुकेश पुत्र पूजा डामोर उम्र 40 साल निवासी सजेली नानियासात सुखराम पुत्र माला डामोर उम्र 38 साल निवासी सजेली नानिया सात गमनीया पुत्र नरवा कमार उम्र 55 साल निवासी झरनिया दिनेश पुत्र बदिया सहलोत उम्र 20साल निवासी पीपल खूंटा हितैष पुत्र भारू भूरिया 14वर्ष निवासी घोसलिया छोटा। उल्लेखनीय है कि जिले के सजेली में गौकशी मामले में विभिन्न संगठनों सहित आमजनों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए मामले के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया, और घटना के दिन मौके से तीन आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया, जबकि सात अन्य आरोपितों को पिछले तीन दिनों में पकड़ा गया है। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/12/12/2025