क्षेत्रीय
12-Dec-2025
...


* आरोपी की दो महिला मित्रो ने भी किया सहयोग * बैतूल में जीरो पर दर्ज हुआ मामला भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार इलाके की राधापुरम कॉलोनी में 18 साल की इंजीनियरिंग छात्रा के साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ओला राइडर है, पीड़िता का आरोप है, उसे पार्टी के बहाने फ्लैट में बुलाया गया। वहां आरोपी ने मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। आरोप यह भी है, कि दुष्कर्म में राइडर की दो महिला मित्रों ने भी आरोपी की मदद की थी। छात्रा की शिकायत पर बैतूल के थाने में ओला राइडर और उसकी दो महिला मित्रों के खिलाफ ज़ीरो पर प्रकरण दर्ज किया गया। बाद में बैतूल पुलिस ने कोलार पुलिस को केस डायरी भेजी, इसके बाद कोलार पुलिस ने असल कायमी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक 18 साल की युवती निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है। बीती 22 नवंबर को ओला राइडर तरुण लोखंडे और उसकी सहेली दिव्या गीत बहाने से उसे राधापुरम के एक सूने घर में ले गए और उसके साथ मारपीट की। दिव्या गीत की सहेली रानी मरकाम भी उनके साथ थी। तीनों ने युवती के साथ मारपीट की और उसी दौरान डरा-धमकाकर तरुण लोखंडे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो व फोटो भी बना लिए। आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर यह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। समाज में अपनी और परिवार वालों की बदनामी के डर के पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। इस बीच वह बैतूल चली गई। आत्मग्लानि होने पर उसने स्थानीय पुलिस थाने में शून्य पर प्रकरण दर्ज करा दिया। कोलार पुलिस ने तरुण लोखंडे, दिव्या गीत व रानी मरकाम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जुनेद / 12 दिसंबर