नई दिल्ली (ईएमएस)। बीजेपी के संगठन चुनाव खासकर यूपी, दिल्ली और हरियाणा में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री बीएल संतोष के अलावा संघ के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमा गहमी तेज हो गई है। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष के अलावा संघ के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद अब उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश का नया अध्यक्ष 14 दिसम्बर (रविवार) को तय हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक राज्य के संगठन चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े 13 दिसंबर को लखनऊ जाएंगे जहां अंतिम दौर की औपचारिकताएं, मसलन चुनाव की घोषणा और नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएंगी। 14 दिसम्बर को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक नए अध्यक्ष के चयन के लिए संगठन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी यूपी अध्यक्ष पद पर किसी ओबीसी नेता को बैठाने और संगठन की कमान सौंप सकती है। बीजेपी के संगठन चुनाव खासकर यूपी, दिल्ली और हरियाणा में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री बीएल संतोष के अलावा संघ के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। ये बैठक करीब एक घंटे तक चली। गृहमंत्री आवास पर हुई इस अति महत्वपूर्ण बैठक से पहले बुधवार को संसद भवन में यूपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/12/ दिसंबर/2025