राज्य
12-Dec-2025


33/11 केवी सबस्टेशनों की प्रगति पर विशेष जोर जयपुर (ईएमएस)। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल की अध्यक्षता में न्यू पावर हाउस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व वसूली, टीएंडडी एवं एटीएंडसी हानियों में कमी, रबी सीजन के लिए पावर सप्लाई की तैयारी तथा उपभोक्ता सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. भंवरलाल ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी वृत व उपखंड सुनिश्चित करें कि मार्च-2026 तक प्रगति लक्ष्य से पीछे न रहे। उन्होंने बकाया वसूली, विशेषकर 5 लाख से अधिक बकाया वाले पीडीसी उपभोक्ताओं की सूची को तेज़ी से निपटाने के निर्देश दिए।डिफेक्टिव मीटर रिप्लेसमेंट की धीमी गति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि उपभोक्ता बिलिंग की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यह कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।उन्होंने अधिक सप्लाई वाले फीडरों की सघन मॉनिटरिंग करने, फीडरवार लोड बैलेंसिंग सुधारने तथा रबी सीजन के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम कार्ययोजना तैयार रखने को कहा।बैठक में कृषि कनेक्शन प्रगति, नए 33/11 केवी जीएसएस के निर्माण व कमिशनिंग, तथा 11 केवी/एलटी नेटवर्क को मजबूत करने के कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन जीएसएस पर कार्य लंबित है, वहां प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और कार्य गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 12 दिसंबर 2025