राज्य
12-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद एनडीए सांसदों को अपने आवास पर डिनर पर बुलाया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बताया कि एनडीए परिवार सुशासन, देश के विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस आयोजन को देश की विकास यात्रा को मजबूत करने का संकेत बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एनडीए के सांसदों को अपने आवास पर डिनर के लिए बुलाया। खास बात ये है कि सांसदों के लिए ये आयोजन बिहार में गठबंधन को मिली प्रचंड जीत के बाद रखा गया। डिनर को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, आज शाम 7-लोक कल्याण मार्ग पर एनडीए सांसदों को डिनर पर होस्ट करके बहुत अच्छा लगा। एनडीए परिवार सुशासन, देश के विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। हम साथ मिलकर आने वाले समय में देश की विकास यात्रा को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/12/ दिसंबर/2025