12-Dec-2025
...


पेंड्रा(ईएमएस)। पेंड्रा के परासी गांव में रेत परिवहन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान स्थानीय लोगों के अनुसार पेंड्रा क्षेत्र का निवासी बताया गया है। जानकारी के अनुसार, युवक अपने ट्रैक्टर पर रेत लादकर काम कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। गिरने की तीव्रता इतनी अधिक थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोग तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की जान नहीं बच सकी। ग्रामीणों ने तुरंत मरवाही थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर मुआयना कर प्रारंभिक जांच की। शुरुआती रिपोर्ट में हादसे को असावधानी और सुरक्षा नियमों की अनदेखी से जोड़ा गया है। मृतक के अनुसार ट्रैक्टर में कोई सुरक्षा उपकरण या सहायक व्यवस्था नहीं थी, जिससे हादसा घातक साबित हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रेत परिवहन के दौरान कोई लापरवाही या सुरक्षा मानकों का उल्लंघन तो नहीं हुआ।