मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर जुन्नर के विधायक शरद सोनावणे तेंदुए की वेशभूषा पहनकर सदन पहुंचे। सिर से पांव तक तेंदुए की त्वचा के पैटर्न से सजी उनकी पोशाक ने सभी का ध्यान खींचा। विधानसभा परिसर में प्रवेश करते ही उनकी अनोखी वेशभूषा चर्चा का विषय बन गई। सोनावणे ने तेंदुए की आवाज़ें निकालकर माहौल को और भी मनोरंजक बना दिया। उनके इस अंदाज़ को देखने वाले लोग हैरान होने के साथ मुस्कराए बिना नहीं रहे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा प्रदर्शन वन्यजीव संरक्षण और क्षेत्र में बढ़ती तेंदुआ समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करना था। विधायक का कहना है कि स्थानीय लोगों को तेंदुओं से सुरक्षा और उचित मुआवजे की जरूरत है, जिसे लेकर वे लगातार सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। विधानसभा के बाहर उनका यह अनूठा विरोध दिनभर चर्चा का विषय बना रहा और सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ। सिराज/ईएमएस 12दिसंबर25