क्षेत्रीय
12-Dec-2025
...


- तीन दमकलो की मदद से पाया गया काबू भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित लालघाटी चौराहे पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब यहॉ फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण के लिए लगे एसीपी (एल्युमिनियम कंपोजिट पैनल) में अचानक लग गई। शुरुआत में तो आग धीमी रही लेकिन ब्रिज पर लगी लाइट और कचरे के चपेट में आने से विकराल भीषण हो गई। सूचना मिलने पर बैरागढ़ से 2 और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से पहुचीं एक दमकल सहित 3 दमकलो की मदद से फायर फायटरो ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस दौरान काफी देर ट्रैफिक भी बाधित रहा। फायर फायटरो के अनुसार फ्लाईओवर में सौंदर्यीकरण के लिए लगे प्लाइवुड समेत अन्य सामान में पहले आग लगी थी। बाद में ऊपर लाइट के पोल में भी आग लग गई और सड़क पर कचरे की वजह से आग तेजी से भड़क गई। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। फ्लाईओवर के नीचे मजार भी है। लेकिन मजार तक पहुंचने के पहले ही आग काबू में आ गई थी। जुनेद / 12 दिसंबर