राज्य
12-Dec-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। 6वीं प्रशिक्षण वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, जबलपुर में शुक्रवार को जनरल परेड का आयोजन किया गया। परेड में कुल 110 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सेनानी सिद्धार्थ चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस परेड के दौरान जवानों की वेशभूषा, ड्रिल, अश्वारोही दल, क्वार्टर गार्ड, मैगज़ीन गार्ड, वाहनों का रखरखाव, तथा पीटीएस एवं आर्मरी शाखा का निरीक्षण किया गया। उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय वेशभूषा में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को सेनानी द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। सुनील साहू / मोनिका / 12 दिसंबर 2025/ 02.04