इन्दौर (ईएमएस) नगर निगम इन्दौर द्वारा अपने बकाया टैक्स वसूली अभियान के तहत जहां आज 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत हेतु टैक्स बकायादारों को ढोल ताशों के साथ मुनादी करते पीले चावल देकर बकाया टैक्स भुगतान हेतु आमंत्रित किया जा रहा है वहीं निगम ने अपने कुछ बड़े बकायादारों की लिस्ट भी सार्वजनिक कर दी। निगम ने लंबे समय से निगम टैक्स नहीं भर रहे इन बड़े बकायादारों से टैक्स वसूली हेतु इनके नाम फ्लैक्स पर प्रिंट कर फ्लैक्स राजवाड़ा पर लगा दिया। बताया जा रहा है कि फ्लैक्स पर जिन बकायादारों के नामों को प्रदर्शित किया गया है ये सभी जोन 3 के बकायादार है। इन्हें निगम द्वारा कई बार नोटिस दिए गये फिर भी इन्होंने टैक्स की राशि निगम में जमा नहीं करवाई। निगम जोन क्रमांक 3 के एआरओ अनिल निकम के अनुसार जोन के 60 ऐसे बड़े बकायादार जिन्हें बार-बार नोटिस दिए लेकिन उन्होंने फिर भी बकाया निगम टैक्स जमा नहीं किया जिसके चलते निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देशन पर इनके नामों को सार्वजनिक किया गया है। ताकि वे कल नेशनल लोक अदालत में आए और संपत्तिकर और जलकर के सरचार्ज में मिलने वाली छूट का फायदा उठाकर बकाया टैक्स भर सके। जोन 3 के जोनल अधिकारी राज ठाकुर के अनुसार 13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन नगर निगम में हो रहा है। इसमें संपत्तिकर और जलकर के सरचार्ज में छूट दी जा रही है। आज जोन 3 के बड़े बकायादारों की लिस्ट सार्वजनिक की गई है। इसमें वार्ड 56, 57 और 58 में के उन बकायादारों के नाम है जिन पर लगभग 1 लाख रुपए के ऊपर की राशि बकाया है। जोनल अधिकारी के अनुसार यदि इन्होंने अब भी टैक्स राशि जमा नहीं की तो आगामी समय में इनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। आनन्द पुरोहित/ 12 दिसंबर 2025