फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद के नगरीय निकाय (नगर निगम फिरोजाबाद, नगर पंचायत मक्खनपुर सिरसागंज) एवं विकास खण्ड फिरोजाबाद के चिन्हित पात्र जोड़ों के विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आर0एस0एस0 रिसोर्ट निकट रहना की पुलिया में सम्पन्न हुये। जिसमें नगर निगम फिरोजाबाद के 28, नगर पंचायत मक्खनपुर 3 विकास खण्ड फिरोजाबाद के 12 इस प्रकार कुल 43 जोड़ों उपस्थित हुये। जिनमें 30 हिन्दू जोडे एवं 13 मुस्लिम जोडे इस प्रकार कुल 43 उपस्थित जोड़ों के विवाह उनके धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सम्पन्न कराये गये। उक्त के कार्यक्रम में सम्मिलित हुये जोड़ों को क्रमशः 05 साडी ब्लाउज सहित, 05 पेटीकोट, चुनरी, पैन्ट का कपडा, शर्ट का कपडा, फेंटा/गमछा, चॉदी की पायल (एक जोडी), चॉदी की बिछिया (एक जोडी), स्टील डिनर सैट, प्रेशर कुकर, कढाई, ट्रॉलीबैग, वैनिटी किट, दीवार घडी, सीलिंग फेन, कूल केज, आयरन प्रेस, डबल बेड चादर, 02 पिलो कवर, कम्बल-02, गद्दा,02, तकिया-02 नग, सिन्होरा, चूडी, कंगन, ड्राईफ्रूट्स, मिष्ठान, आदि वैवाहिक सामग्री प्रदान की गयी। कार्यक्रम में श्रीमती कामिनी राठौर महापौर नगर निगम फिरोजाबाद, लक्ष्मीनारायन यादव ब्लॉक प्रमुख फिरोजाबाद, उदयप्रताप सिंह जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. रामनरेश कटारा जिला उपाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती कामिनी राठौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब कन्याओं की शादी कराने की जिम्मेदारी ली है और इसी क्रम में आज बेटियों की शादी इस प्रागंण में हो रही है। सरकार की तरफ से नये दाम्पत्य जीवन की शुरूआत करने लिए के मंगल कामनाओं सहित शुभकामनाऐं प्रदान की गयी। अध्यक्ष भाजपा उदयप्रताप सिंह ने कहा कि सरकार समाज के प्रत्येक वंचित वर्ग के आवेदकों को योजना का दिलाए जाने का काम कर रही हैै। लक्ष्मीनारायन यादव ब्लॉक प्रमुख फिरोजाबाद जी ने अपने सम्बोधन कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाऐं संचालित की जा रही है, उन्ही योजनाओं में एक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है जिसमें गरीब कन्याओं के विवाह कराए जाते है तथा गृहस्थी की शुरूआत करने के लिए वैवाहिक सामग्री प्रदान की जाती है तथा उपस्थित जन-समूह को योजना के बारे में बताते हुए अपेक्षा की गयी कि अपने आस-पास के क्षेत्रों में योजना के बारे में बताएं ताकि आने वाले कार्यक्रमों में और अधिक से अधिक पात्र लोग लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम में उपरोक्त जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त विनोद कुमार पाण्डेय सिटी मजिस्ट्रेट, सुर्दशन सिंह उप-जिलाधिकारी, आशीष कुमार पाण्डेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, के0एम0 सिंह जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, अब्बास नकवी अपर नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद, राजमती जिला समाज कल्याण अधिकारी, निधि सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ साथ सभी खण्ड विकास अधिकारी फिरोजाबाद एवं सम्बन्धित नगरीय निकाय के अधिकारी तथा समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति रही। मंच का संचालन प्रेमस्वरूप पारस द्वारा किया गया। ईएमएस