राज्य
12-Dec-2025


* 4 करोड़ से अधिक नागरिकों को सुरक्षा कवच, पिछले पाँच वर्षों में 293 करोड़ का भुगतान, संकट की घड़ी में सरकार जनता के साथ गांधीनगर (ईएमएस| जीवन की अनिश्चितताओं के बीच गुजरात सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सामूहिक समूह दुर्घटना बीमा योजना के माध्यम से राज्य के लाखों परिवारों को एक मजबूत सुरक्षा कवच प्रदान किया है। इस योजना के जरिए सरकार ने साबित किया है कि संकट की घड़ी में नागरिक अकेले नहीं, बल्कि सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में इस योजना के तहत पात्र परिवारों को दुर्घटना की स्थिति में तेजी से बीमा राशि का भुगतान किया जा रहा है। वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत राज्य के 4.12 करोड़ से अधिक नागरिकों को शामिल किया गया है। पिछले पाँच वर्षों में 16 हजार से अधिक लाभार्थियों को दुर्घटना-मृत्यु के मामलों में लगभग 293 करोड़ रुपये का बीमा मुआवजा दिया गया है, जो जनता के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। पूर्व में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग दुर्घटना बीमा योजनाएँ चलाई जा रही थीं। लाभों के दोहराव से बचने और सभी लाभार्थियों तक समान रूप से योजना का लाभ पहुँचाने के लिए सरकार के बीमा नियामक कार्यालय द्वारा इन सभी योजनाओं को एकीकृत कर सामूहिक समूह दुर्घटना बीमा योजना लागू की गई। इस योजना से पात्र लाभार्थियों को दुर्घटना-मृत्यु के समय उनके परिवारों को महत्वपूर्ण आर्थिक सुरक्षा मिल रही है। इस योजना के अंतर्गत अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत 30 से अधिक लोगों सहित 4 मेडिकल छात्रों के परिजनों को भुगतान किया गया। इसी प्रकार वडोदरा के हरनी हादसे में मृत 12 बच्चों के वारसों को भी तुरंत मुआवजा मिला। हाल के वर्षों में मोरबी पुल दुर्घटना, राजकोट गेमिंग ज़ोन हादसा, तक्षशिला ट्रेजिडी जैसी घटनाओं में भी मृतकों के परिवारों को शीघ्र सहायता प्रदान की गई। नाना मंत्री कनु देसाई और राज्य मंत्री कमलेश पटेल के मार्गदर्शन में प्राकृतिक आपदाओं और अन्य दुर्घटनाओं के मामलों में तेजी से कार्रवाई कर दावों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया है। यह योजना सिर्फ आर्थिक सुरक्षा ही प्रदान नहीं करती, बल्कि सामाजिक सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण भी है। राज्य की इस योजना के तहत 14 प्रमुख क्षेत्रों के लाखों लाभार्थियों और उनके परिवारों को दुर्घटना बीमा प्रदान किया जा रहा है। इनमें किसान परिवार, असंगठित श्रमिक, प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालयों, कॉलेजों व ITI के विद्यार्थी, पुलिसकर्मी, जेल गार्ड, सफाई कर्मचारी, निराधार विधवाएँ, दिव्यांगजन, हीरा उद्योग के कारीगर तथा साहसिक गतिविधियों में भाग लेने वाले युवक शामिल हैं। इन क्षेत्रों के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 2 लाख से 15 लाख रुपये तक का बीमा कवच मिलता है, जो संकट की घड़ी में बड़े सहारे के रूप में सिद्ध होता है। इस प्रकार, गुजरात सरकार ने पारदर्शिता और तत्परता के साथ सहायता प्रदान कर स्पष्ट कर दिया है कि जनता का हित ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सतीश/12 दिसंबर