राज्य
12-Dec-2025


कोरबा (ईएमएस) बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसंबर को प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मद्य निषेध दिवस का जिला स्तरीय आयोजन किया जाएगा। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न विभागों के सहयोग से नशामुक्ति संबंधी अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गठित भारत माता वाहिनी के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्रसारित दिशा-निर्देशों तथा शपथ कार्यक्रम का आयोजन कर नागरिकों को नशा त्याग के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही नशामुक्ति साहित्य का वितरण कर जनसामान्य में जागरूकता बढ़ाई जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेरक स्लोगन, जन-जागरूकता संदेश एवं चित्रों का व्यापक प्रसार किया जाएगा। नशा एवं एड्स प्रभावित क्षेत्रों में विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा। विद्यार्थियों के बीच नशापान के दुष्परिणामों पर आधारित विभिन्न गतिविधियाँ और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समस्त कार्यक्रम नशामुक्त भारत अभियान की थीम पर आधारित रहेंगे। आयोजित सभी गतिविधियों के फोटोग्राफ एनएमबीए पोर्टल पर अपलोड कराते हुए उनका प्रतिवेदन उपसंचालक, समाज कल्याण कोरबा को अनिवार्य रूप से प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। 12 दिसंबर / मित्तल