राज्य
12-Dec-2025


पटना, (ईएमएस)।‎ बिहार में वाहन चालकों को अब गलत ई-चालान कटने पर वाहन सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दरअसल परिवहन विभाग ने चालान सुधार की ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी है। परिवहन सचिव राज कुमार ने कहा कि गलत ई-चालान के निरस्तीकरण या संशोधन के लिए वाहन चालक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक echallan.parivahan.gov.in पर शिकायत दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। नई व्यवस्था के तहत आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर से वाहन रजिस्ट्रेशन, वाहन की तस्वीर और चालान की कॉपी सहित त्रुटिपूर्ण ई-चालान को निरस्त या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति भी ऑनलाइन देखी जा सकेगी। परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस और प्रवर्तन इकाइयों को निर्देश दिया है कि ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। जांच के बाद, सुधार की अनुशंसा राज्य परिवहन आयुक्त के पास भेजी जाएगी और संशोधन के लिए संबंधित जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजा जाएगा। बहरहाल परिवहन विभाग ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि गलत ई-चालान से संबंधित किसी भी समस्या के लिए कार्यालय जाने के बजाय ऑनलाइन शिकायत सुविधा का उपयोग करें। संतोष झा- १२ दिसंबर/२०२५/ईएमएस