राजस्थान तरफ से अफीम तस्करी की सूचना पर मृगवास थाना पुलिस की त्वरित, सतर्क और निर्णायक कार्यवाही आरोपी पूर्व से नशा तस्करी में संलिप्त, एक आरोपी राजस्थान के थाना कोतवाली निम्वाहेड़ा के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में था फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक की ओर से उदघोषित था 10,000/- रूपये इनाम ले में नशे के अवैध कारोबारियों पर सतत निगरानी और कड़ी कार्यवाही गुना (ईएमएस)| गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी गुना जिले को नशा मुक्त जिला बनाने के लिये लगातार प्रयासरत हैं और इसके लिए उनके द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के क्रय-बिक्रय व तस्करी में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि पर सतत निगरानी रखने और कोई भी अवैध गतिविधि के परिलक्षित होने पर सख्त कार्यवाही हेतु लगातार निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में गुना पुलिस द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोवारियों, माफियाओं, तस्करों आदि पर कठोर कार्यवाहियां कर उन्हें धरासायी किया जा रहा है । इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चांचौड़ा श्री मनोज कुमार झा के पर्यवेक्षण में जिले के मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे और उनकी टीम द्वारा राजस्थान तरफ से अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्करी की पुख्ता सूचना पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की गई है । दिनांक 11 दिसंबर 2025 की रात में मृगवास थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक क्रेटा कार क्रमांक MP14 ZH 3584 से तीन व्यक्ति अफीम लेकर छबड़ा से बड़ौद के रास्ते राघौगढ़ की ओर जाने वाले हैं । जिले में अफीम तस्करी की इस सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तस्करों की धरपकड़ हेतु तत्काल सानई पुलिस चौकी से पुलिस की एक टीम रवाना होकर संदिग्धों की तलाश में बड़ौद रोड़ पर पहुंची, जिनकी तलाश के दौरान ग्राम कड़ैयाकला में आंकखेड़ी गांव की पुलिया के पास पुलिस को उक्त संदिग्ध कार दिखाई दी, पुलिस को देखते ही कार चालक ने पुलिस वाहन को एकदम से कट मारते हुए कार को भगाने का प्रयास किया, किन्तु पुलिस फोर्स द्वारा कार का पीछा और घेराबंदी करते हुए बमुश्किल कार को रोक लिया गया, कार में तीन लोग सबार थे, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने नाम 1-लोकेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र जीवनलाल रजक उम्र 28 साल निवासी दलौदा जिला मंदसौर, 2-दरबार सिंह पुत्र शैतान सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम मौकमपुर थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान एवं 3-दिनेश पुत्र विष्णुलाल पाटीदार उम्र 38 साल निवासी ग्राम आकोदड़ा थाना भावगढ़ जिला मंदसौर के होना बताए । मुखिबर सूचना के आधार पर जिनकी विधिवत तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 01 किलो 608 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई । आरोपियों से बरामद अफीम कीमती 16 लाख रुपये एवं इसकी तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कार कीमती 15 लाख रुपये सहित कुल 31 लाख रुपये का मसरुका पुलिस ने विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और जिनके विरुद्ध मृगवास थाने में अपराध क्रमांक 182/25, धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपियों के नशा तस्करी के अन्य नेटवर्क और स्त्रोतों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस जांच जारी है । प्रारंभिक जांच से ज्ञात हुआ कि आरोपी दिनेश पाटीदार नशा तस्करी में पूर्व से लिप्त होकर चित्तौढ़गढ़ जिले के थाना कोतवाली निम्वाहेड़ा के अपराध क्रमांक 496/25 धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहा था, जिसकी कोतवाली निम्वाहेड़ा पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी एवं प्रकरण में जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक चित्तौगढ़ की ओर से 10,000/-रूपये इनाम भी उदघोषित है । गुना पुलिस की आमजन से अपील है कि जिले को नशा मुक्त जिला बनाने में सहभागी बनें एवं किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की अवैध तस्करी या क्रय-विक्रय की सूचना तुरंत पुलिस को दें । आपकी छोटी सी जानकारी कई युवा जीवन बचा सकती है । नशे के विरूद्ध मृगवास थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे, सानई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज लोधी, बांसाहेड़ा चौकी प्रभारी सउनि जगदीश जाटव, सउनि राजेश कुमार भिलाला, आरक्षक सोहन अनारे, आरक्षक राहुल बघेल, आरक्षक रवि चौहान, आरक्षक अमर सिंह रावत, आरक्षक रामवीर रघुवंशी, आरक्षक धीरेन्द्र बघेल, आरक्षक जितेन्द यादव, आरक्षक रवि दयाल, आरक्षक संदीप एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस टीम की सतर्कता, साहस, और दक्षता के परिणाम स्वरूप ही नशे के विरूद्ध यह महत्वपूर्ण सफलता संभव हो पाई है । - सीताराम नाटानी