क्षेत्रीय
12-Dec-2025
...


-ड्यूटी के बाद खुद से लगाया जहरीला इंजेक्शन भोपाल (ईएमएस) । एम्स भोपाल के इमरजेंसी विभाग की महिला डॉक्टर ने सुसाइड अटेंप्ट किया । उन्होंने ड्यूटी के बाद घर पर बेहोशी की दवा का इंजेक्शन लगाया, जिससे उनकी पल्स रेट और हार्टबीट लगातार गिरते चले गए। घर पर ही मौजूद उनके पति उन्हें लेकर एम्स की इमरजेंसी में पहुंचे। जहां महिला डॉक्टर के साथ काम करने वाले डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल सीपीआर देकर रिवाइव किया। वर्तमान में उनकी स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है। वहीं, उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार, डॉ. रश्मि वर्मा गुरुवार को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वे शाम को घर लौट गई थीं, जहां घर पर वो नॉर्मल थीं। प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार, महिला डॉक्टर के पति डॉ. रतन (ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ) रात को डॉ. रश्मि को बेहोशी की हालत में लेकर एम्स भोपाल आए। उनकी स्थिति को देखते हुए मौजूद डॉक्टरों ने तत्काल सीपीआर देना शुरू कर दिया। इससे उन्हें रिवाइव तो कर लिया गया, लेकिन अभी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रबंधन को डॉ. रश्मि के पति डॉ. रतन ने जानकारी दी कि घर पर सब नॉर्मल था, सब अपना-अपना काम कर रहे थे। ऐसे में जब वे डॉ. रश्मि के पास पहुंचे तो वो बेहोश थीं। उन्होंने खुद को कोई बेहोशी की दवा ही इंजेक्ट कर ली। एम्स के डॉक्टरों के अनुसार, इस प्रकार के मामलों में 72 घंटे के बाद ही स्थिति साफ होती है। डॉ. रश्मि रिकवर कर रही हैं, लेकिन अंदर नसों को कितना नुकसान पहुंचा है, यह स्थिति 72 घंटे बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। एम्स प्रबंधन का कहना है कि डॉ. रश्मि ने यह कदम क्यों उठाया, अभी यह स्थिति क्लियर नहीं है। न कोई सुसाइड नोट मिला और न ही उनके किसी मैसेज की जानकारी अब तक सामने आई है। जुनेद/12 दिसंबर2025