क्षेत्रीय
12-Dec-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक आदान-प्रदान की परंपरा को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता को बल प्रदान करने के उद्देश्य से वाराणसी में आयोजित काशी तमिल संगमम 4.0 में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लगायी गयी चित्र- प्रदर्शनी दर्शकों व विभिन्न जिलों के स्कूलों से आए हुए विद्यार्थियों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियो को विभाग की तरफ से पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l चित्र कला के प्रतिभागियों ने काशी और तमिलनाडु की सांस्कृतिक, धार्मिक विरासत और भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन एवं नशा मुक्त आदि पर आकर्षक चित्र बनाया। इस प्रतियोगिता में साक्षी गुप्ता व सिमरन कुमारी को प्रथम स्थान मिला, प्रीति व श्याम मिश्रा को द्वितीय स्थान मिला तथा अंकिता सिन्हा व कृति कश्यप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तरी के प्रतिभागियों से जीएसटी, भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, काशी और तमिलनाडु के सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व के जीवन दर्शन और उनकी उपलब्धियों परआधारित प्रश्न किये गए जिसका विद्यार्थियों ने उत्साह से जवाब दिया। चित्र प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी जय सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ नरसिंह राम/12/12/2025