क्षेत्रीय
खरगोन (ईएमएस)। खरगोन के समीप रहिमपुरा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक रहवासियों में अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरु की है। मकान मालिक दंपत्ति सतीश और सपना सोलंकी ने मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बीएल मंडलोई को बताया कि उन्होंने बीती रात कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी, उन्हें आशंका है कि रंजिश की भावना के चलते यह पथराव किया। पत्थरबाजी में घर के सामान को नुकसान पहुंचा है, वहीं एक बच्चे को हल्की चोंटे आई है।थाना प्रभारी मंडलोई ने बताया रहीमपुरा में पत्थरबाजी की घटना हुई है। अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।