शाजापुर (ईएमएस)। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बीचों-बीच आ फंसी, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार कौटिल्य स्कूल के पास रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हादसा हुआ। कार में शाजापुर शहर के ही रहने वाले दो युवक, आदिल और रेहान सवार थे। दोनों किसी निजी काम से भोपाल गए थे और वापस लौटते समय यह दुर्घटना घटित हुई। गनीमत रही कि कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बावजूद दोनों युवकों को केवल मामूली चोटें आईं और उनकी जान बच गई। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार सड़क के बीच में फंस गई थी, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और कार को हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू की। पुलिस के अनुसार, फिलहाल वाहन मालिकों की तरफ से इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।