ग्वालियर (ईएमएस)। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रामनगर में अज्ञात चोर एक सोने मकान के तले चटकाकर नगदी गहने सहित लाखों का माल चोरी कर ले गए जानकारी के अनुसार पुरानी छानी थाना क्षेत्र के रामनगर मंडी के पीछे रहने वाले उदय सिंह राठौड़ अपने परिवार के साथ अंबाह में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बदमाशों ने इसी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित के अनुसार, चोरी रात करीब 9 बजे से तड़के 2 बजे के बीच हुई। चोरों ने घर में रखी गोदरेज अलमारी का ताला तोड़कर कीमती गहने निकाल लिए। चोरी हुए सामान में दो हार, बृजबाला सहित अन्य सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं। प्रारंभिक जांच के आधार पर चोरी का अनुमानित मूल्य लगभग 15 लाख रुपए बताया जा रहा है। इसके अलावा 2 लाख रुपए की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। घर लौटने पर उदय सिंह राठौड़ ने जब टूटा ताला और बिखरा सामान देखा, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुरानी छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है |