ज़रा हटके
13-Dec-2025
...


-यह कार्यवाही पश्चिम बंगाल आबकारी विभाग ने नियमों के उल्लंघन के चलते की दार्जिलिंग,(ईएमएस)। दार्जिलिंग का 139 साल पुराना मशहूर ग्लेनरीज बेकरी एंड कैफे बार और लाइव-म्यूजिक सेक्शन अचानक बंद कर दिया गया। यह बंद पश्चिम बंगाल आबकारी विभाग ने नियमों के उल्लंघन के चलते किया है। ग्लेनरीज के मालिक ने कार्रवाई को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है। ग्लेनरीज बेकरी 1885 में स्थापित हुई थी और यह दार्जिलिंग की कैफे कल्चर का एक अहम हिस्सा रही है। अपनी पुरानी शान और कई पीढ़ियों से पर्वतारोहियों, फिल्मकारों, लेखकों, खास मेहमानों और शांति की तलाश में आए पर्यटकों की वजह से यह काफी मशहूर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्लेनरीज के मालिक और इंडियन गोरखा जनशक्ति फ्रंट के प्रमुख अजय एडवर्ड्स ने इस कार्रवाई को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है। उन्होंने इसे हाल ही में उद्घाटन किए गए ‘गोरखालैंड ब्रिज’ से जोड़ा है। यह ब्रिज बालसन नदी पर 140 फीट लंबा है, जिसे लोगों के श्रमदान और एडवर्ड्स द्वारा दिए गए सामान से बनाया था। इसे रविवार को खोला गया था। एडवर्ड्स ने कहा है कि वे कानूनी रास्ते तलाशेंगे। आबकारी अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल आबकारी नियमों के तहत यह कार्रवाई की है। इस नियम के मुताबिक लाइसेंस वाली जगह पर लाइव संगीत या गायन प्रदर्शन के लिए पहले से अनुमति लेनी पड़ती है। उप आबकारी कलेक्टर सरण्या बारिक ने बताया कि बिना जरूरी अनुमति के प्रदर्शन हो रहे थे, जिस वजह से 90 दिनों के लिए इसे बंद करने का आदेश दिया गया है। ग्लेनरीज के मैनेजर ने बताया कि सब कुछ सामान्य चल रहा था, तभी अचानक आबकारी अधिकारी दस्तावेज की जांच करने आ गए। उन्होंने कहा कि हमारे सारे कागजाच ठीक थे। लेकिन फिर भी उन्होंने बार काउंटर सील कर दिए और शराब का स्टॉक पैक कर लिया। तामांग ने यह भी बताया कि अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर यह सेक्शन जल्दी खोला गया तो इसे नौ महीने तक बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैफे को अचानक क्रिसमस और नए साल के व्यस्त सीजन में बंद करने से ग्लेनरीज को बड़ा झटका लगा है। सिराज/ईएमएस13 दिसंबर 2025