लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की जमकर प्रशंसा की है। अफरीदी के अनुसार स्टार्क की गेंदबाजी शैली देखकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। इससे उन्हें अपने करियर में काफी लाभ हुआ। स्टार्क 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से ही प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकार्ड तोड़ा था। शाहीन के अनुसार उसने स्टार्क जैसा गेंदबाज बनने के लिए अभी काफी प्रयास करना होगा। तभी वह ऊंचाइयों तक पहुंच सकेंगे। शाहीन के अनुसार स्टार्क और अकरम का उनपर काफी प्रभाव पड़ा है। उन्होंने साल 2015 विश्वकप में घरेलू मैदान पर स्टार्क द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन को भ याद करते हुए कहा कि वह बेमिसाल हैं। अफरीदी ने बताया कि उस समय वह जूनियर पाकिस्तानी टीम के साथ दौरे पर थे और स्टार्क को अपने चरम पर खेलते हुए देखकर उन्होंने एक कुशल तेज गेंदबाज बनने की बारीकियां सीखीं। ईएमएस 13 दिसंबर 2025