राज्य
नई दिल्ली (ईएमएस)। दक्षिणी दिल्ली में एक साल में सामूहिक आत्महत्या के तीन मामलों ने इलाके में दहशत फैला दी है। इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों को बेचैन कर दिया है और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां आर्थिक तंगी से परेशान एक मां ने अपने दो बेटों के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, यह घटना जी ब्लॉक की है, जहां एक ही परिवार के तीन लोग फंदे से लटके मिले।