राष्ट्रीय
13-Dec-2025


हैदराबाद,(ईएमएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 13 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित होने वाले फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के ‘जीओएटी इंडिया टूर’कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह आयोजन शहर के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जहां एक विशेष फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में मेसी की अगुवाई वाली टीम और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की टीम आमने-सामने होंगी। राहुल गांधी इस मुकाबले को दर्शक के रूप में देखेंगे। मुख्यमंत्री ने हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। इस हाई-प्रोफाइल इवेंट को लेकर प्रशासन और पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारी की है। शनिवार रात लगभग एक घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हजारों फुटबॉल प्रेमियों के पहुंचने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक स्टेडियम में करीब 39 हजार दर्शकों के आने की उम्मीद है। मेसी को मैदान पर खेलते देखने के लिए प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने विशेष कदम उठाए हैं। स्टेडियम में केवल वैध टिकट वाले दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। आयोजन स्थल और उसके आसपास कुल 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। उप्पल क्षेत्र में स्थित स्टेडियम के आसपास की कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किए गए हैं, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के अनुसार वह शाम करीब चार बजे हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह स्टेडियम जाने से पहले एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फलकनुमा क्षेत्र स्थित होटल जाएंगे। मैच के बाद भी वहीं ठहरने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, जो इस फ्रेंडली मैच में आरआर9 टीम का नेतृत्व करेंगे, बीते कई दिनों से शहर के विभिन्न मैदानों में खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहे हैं। यह मुकाबला मेसी के ‘जीओएटी टूर 2025’ का हिस्सा है। मुख्यमंत्री जर्सी नंबर 9 पहनेंगे, जबकि मेसी अपनी प्रसिद्ध नंबर 10 जर्सी में नजर आएंगे। उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने बताया कि इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमियों के आने की उम्मीद है। उन्होंने दर्शकों से समय पर पहुंचकर अपनी निर्धारित सीटों पर बैठने की अपील की है, ताकि सुरक्षा और व्यवस्थाएं सुचारू बनी रहें। राहुल गांधी, मेसी, मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अन्य विशिष्ट अतिथियों की आवाजाही के लिए विशेष मार्ग तय किए गए हैं। सरकार ने इस आयोजन को तेलंगाना राइजिंग उत्सव का हिस्सा बताया है। इसके साथ ही राज्य सरकार मेसी को अपने इस अभियान का वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनाने की योजना पर भी काम कर रही है। उद्देश्य खेल, पर्यटन, निवेश और युवाओं से जुड़ाव को बढ़ावा देना है। सरकार का मानना है कि यह आयोजन तेलंगाना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान को और मजबूत करेगा। वीरेंद्र/ईएमएस/13दिसंबर2025