राष्ट्रीय
15-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। देश के कई हिस्सों जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक और उत्तर-पश्चिम के पहाड़ों से लेकर बंगाल की खाड़ी तक मौसम के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने बारिश, बर्फबारी, तेज हवाओं और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। मछुआरों और यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में 15 और 18 से 21 दिसंबर के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 15, 20 और 21 दिसंबर को जबकि उत्तराखंड में 15 और 21 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 16 और 17 दिसंबर को गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 15 से 18 दिसंबर के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। उत्तर पूर्व भारत के कई इलाकों में 16 से 20 दिसंबर के बीच घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 16 से 18 दिसंबर तक, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर में 16 और 17 दिसंबर को घने कोहरे की चेतावनी है। उत्तर प्रदेश में 16 और 17 दिसंबर को और मध्य प्रदेश में 16 से 18 दिसंबर तक कोहरे का असर रहेगा। विशेष रूप से, उत्तर प्रदेश में 16 दिसंबर को और मध्य प्रदेश में 16 व 17 दिसंबर को बेहद घना कोहरा छाने की संभावना है। सुबोध/ १५-१२-२०२५