तिरुवनंतपुरम,(ईएमएस)। केरल में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी है। तिरुवनंतपुरम में एनडीए और एलडीएफ के बीच कड़ा मुकाबला है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ अब तक तीन नगर निगमों में बढ़त बनाए हुए है। केरल में कुल 1200 स्थानीय निकायों में से 1199 निकायों में 9 और 11 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। कन्नूर जिले की मट्टन्नूर नगरपालिका में इस बार चुनाव नहीं हुए, क्योंकि यहां सितंबर 2027 में चुनाव होना है। केरल के सात जिलों में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण में 70.91 फीसदी और दूसरे चरण में 76.08 फीसदी मतदान हुआ था। नगर निगमों, नगरपालिकाओं, ग्राम पंचायतों, ब्लॉक पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रतिनिधियों के लिए ये चुनाव हुए थे। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 9 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम सहित सात जिलों में पंचायतों, नगरपालिकाओं और तीन निगमों के 11,000 से अधिक वार्डों के लिए चुनाव हुए थे. स्थानीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण का मतदान 11 दिसंबर को सात जिलों के 595 स्थानीय निकायों में हुआ था। केरल स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल तैयार करेंगे। स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम अक्सर मतदाताओं के मूड का संकेत देते हैं। 2010 और 2015 के स्थानीय निकाय चुनावों में सत्ताधारी गठबंधन के खिलाफ नतीजे आए थे। विपक्ष ने बाद में 2011 और 2016 के विधानसभा चुनाव जीते थे। सिराज/ईएमएस 13दिसंबर25