राज्य
13-Dec-2025


टैक्स वसूली की मु‎हिम जारी जबलपुर, (ईएमएस)। नगर ‎निगम ने बडे कर दाताओं से वसूली की अपनी मु‎हिम तेज कर दी है । लगातार नो‎टिस के बाद भी बडे बकायादारों द्वारा कर चुकाने में टाल मटोली के बाद अंतत ‎निगम अमले ने बडी कार्यवाही आरंभ्सा कर दी है। इसी क्रम में आज श‎निवार की सुबह टैक्स न चुकाने वाले चार बडे प्र‎‎‎‎तिष्ठानों को सील कर ‎दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ‎निगम अमले ने यह कार्यवाही करन सेल्स, करन ‎विनायक ट्रेडर्स स‎हित इसी संस्थान से संबं‎धित दो अन्य दुकानें शा‎मिल है । नगर ‎निगम के राजस्व अमले के मुता‎बिक पूर्व में कई बार अल्टीमेटम देने के बाद भी टैक्स जमा करने में रु‎चि न लेने पर उक्त दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई है ।उक्त दुकानों पर बकाया टैक्स के अलावा पेनाल्टी भी रो‎पित की गई है। गौरतलबकि हो ‎कि इससे पहले शुक्रवार को भी ‎निगम ने शहर भर में लगभग आधा सैकड1 से अधिक दुकानों पर ऐसी ही सख्त कार्रवाई की थी( उक्त मुहिम अभी लगातार जारी रहने की बात निगमायुक्त ने की है। अजय पाठक / मोनिका / 13 दिसंबर 2025/ 01.57