:: बीएसएनएल अंतर संस्थान टेबल टेनिस स्पर्धा में 32 से अधिक टीमें उतरीं, दिग्गजों की मौजूदगी में हुआ भव्य आगाज़ :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर का अभय प्रशाल आज से रोमांचक कॉर्पोरेट पैडल वार (टेबल टेनिस) का गवाह बन गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बीएसएनएल अंतर संस्थान टेबल टेनिस स्पर्धा का आरंभ आज जोरदार मुकाबलों के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न कार्यालयों की 32 से अधिक टीमें चैंपियनशिप खिताब के लिए जोर लगा रही हैं। पुरुष टीम स्पर्धा के शुरुआती दौर में नागौरिया एंटरप्राइजेज ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्मॉल आर्या लिमि. को 3-0 से रौंद दिया। टीम के स्टार खिलाड़ी मिलिंद नाइक ने इरफान शेख को 3-0 से और उज्जवल जैन ने राजेश शर्मा को 3-1 से पराजित किया। युगल मुकाबले में इस जोड़ी ने 3-0 की आसान जीत दर्ज कर अपनी टीम को अगले दौर में पहुंचा दिया। महिला टीम स्पर्धा में टीसीएस की खिलाड़ियों ने अपनी श्रेष्ठता साबित की और शिक्षा विभाग-ब को 3-0 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। टीसीएस की दिव्या गहलोत ने जरूर उत्तरा पानसे के खिलाफ 3-2 से एक कड़ा मुकाबला जीता, लेकिन प्रतिभा ठाकुर ने 3-0 की आसान जीत दर्ज कर टीम की राह आसान की। स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ इंदौर बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक पंकज उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य और म.प्र. ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमोद सोनी, रिंकू आचार्य, जे.के. वर्मा, नीलेश वेद सहित कई गणमान्य खेल हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। स्पर्धा का संचालन गिरीश असाती ने किया। प्रकाश/15 दिसम्बर 2025