13-Dec-2025
...


रायपुर, (ईएमएस)। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता अमन चंद्राकर, उप अभियंता लोचन चौहान एवं नगर निवेश विभाग की टीम की उपस्थिति में संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 क्षेत्र अंतर्गत इंद्रप्रस्थ रायपुरा के पास सूरज शर्मा द्वारा लगभग 2 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी, नगर निगम की टीम द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से स्थल पर बनायीं गयी अवैध मुरूम रोड को काटने की कार्यवाही की गयी और आवागमन अवरुद्ध कर अवैध प्लाटिंग पर तत्काल कारगर रोक लगायी गयी।