देहरादून (ईएमएस)। नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) ने चैरिटी बाजार और निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का रायपुर मे शुभारंभ किया है। इस अवसर पर चैरिटी बाजार और निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का सेनि ब्रिगेडियर केजी बहल, शेरिंग लुडिंग, रुकसाना हुसैन व समाज सेविका विभा नौडियाल ने उदघाटन किया। एनएपीएसआर के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि एनएपीएसआर द्वारा महिलाओं को निःशुल्क तकनीकी शिक्षा देकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने व उनको आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए काफी समय से प्रयास चल रहे थे किन्तु समझ नही आ रहा था कि कैसे इनके लिए कुछ किया जाए। उन्होंने कहा कि काफी सर्वे करने के बाद संस्था द्वारा यह निर्णय लिया गया कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक ऐसे केंद्र की स्थापना की जानी चाहिए जहां से उन्हे निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके और बिना लागत के रोजगार की शुरुआत की जा सके। उन्होंने कहा कि इसी के चलते एनएपीएसआर ने चैरिटी बाजार एवं निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया है जिसके अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं, बालिकाओं को नए व पुराने कपड़ांे से उत्पाद तैयार करने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा व जो महिलाएं घर से कोई रोजगार करना चाहती हैं उनको घर से ही बिना लागत के रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/13 दिसंबर 2025