राज्य
13-Dec-2025


देहरादून (ईएमएस)। पेंशन बहाली की मांग को लेकर सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी के बीच अपने क्रमिक अनशन व धरने को जारी रखते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया और कहा कि दो माह से अधिक समय हो गए है लेकिन आज तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है। यहां सेवानिवृत्त कार्य प्रभारित से नियमित कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पेंशन बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए अपने क्रमिक अनशन व धरने को जारी रखा। इस अवसर पर क्रमिक अनशन में आनंद सिंह नेगी, शेर राम, देवसिंह, सुभाष सिंह गुसांई आदि बैठे रहे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष खेमराज सिंह कुंडरा ने कहा कि पेंशन की मांग को लेकर लगातार सरकार व उच्चाधिकारियों से पेंशन बहाली की मांग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारी आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन जारी करने में विभागीय स्तर पर उदासीनता बरती जा रही है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की और अवशेष 15 प्रतिशत सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन बहाली आश्वासन दिया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा है कि लंबे समय से आंदोलन करने के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सुध नहीं ली जा रही है और अभी तक कोई संज्ञान सरकार एवं विभागीय अधिकारियों ने नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक शासन से स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए है और विभागीय अधिकारी पेंशन बहाल करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए है। समिति के सचिव हिमकत सिंह नेगी ने कहा कि कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वर्कचार्ज सेवा में शामिल करते हुए पेंशन दी जा चुकी है और अवशेष कार्मिकों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों का भी सहयोग लेकर लामबंद किया जाएगा। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/13 दिसंबर 2025