:: पीएम मित्र पार्क से धार टेक्सटाइल पावरहाउस बनेगा, खरगोन सिंहस्थ 2028 की तैयारी में; आलीराजपुर सिकल सेल उन्मूलन मॉडल जिला :: इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश शासन ने शानदार उपलब्धियों के साथ विकास के दो वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इन दो वर्षों में धार्मिक, पर्यटन, औद्योगिक, कृषि, स्वास्थ्य, नगरीय व ग्रामीण विकास और दुग्ध उत्पादन आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इंदौर संभाग के धार, खंडवा, खरगोन और आलीराजपुर जिलों में शनिवार को कैबिनेट मंत्रियों द्वारा जिला सलाहकार समिति की बैठकें की गईं। इस समिति में संबंधित जिलों के उद्योग, व्यापारी, प्रगतिशील किसान, समाजसेवी, चिकित्सा और विधि क्षेत्र के विशेषज्ञ नागरिक शामिल थे। धार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, खंडवा में संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी, खरगोन में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग और आलीराजपुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने जिला सलाहकार समिति की बैठक की। :: धार बना टेक्सटाइल पावरहाउस :: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय ने धार की उपलब्धियों को मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि धार में 17 सितम्बर 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमिपूजित पीएम मित्र पार्क जिले की तकदीर बदल देगा। ₹2000 करोड़ की लागत से बन रहा यह पार्क ₹10 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश लाएगा और डेढ़ लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। यह पार्क धागा, कपड़ा, कताई-बुनाई सहित वस्त्र उद्योग की हर आधुनिक सुविधा से लैस होगा। इसके साथ ही, जल जीवन मिशन के तहत 3 लाख से अधिक घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। :: खंडवा में ऊर्जा क्रांति :: पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने खंडवा को ऊर्जा क्षेत्र का अगुआ बताया। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में ₹3500 करोड़ के निवेश से 278 मेगावॉट का विशाल फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किया गया है। जिले में निजी और सरकारी प्रयासों से कुल 490 मेगावाट से अधिक सौर विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा में भी खंडवा पीछे नहीं है; लाड़ली बहना योजना में 2,16,412 बहनें लाभान्वित हुई हैं और 1.59 लाख ग्रामीण परिवारों तक जल जीवन मिशन के तहत पेयजल पहुँचाया गया है। :: खरगोन : सिंहस्थ की तैयारी :: खेल मंत्री विश्वास सारंग ने खरगोन को भविष्य के लिए तैयार होते जिले के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के लिए ₹110 करोड़ की योजना तैयार है। मंत्री सारंग ने मिर्च के निर्यात को बढ़ाने और मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना के तहत डेयरी विकास के लिए गाँव गोद लेकर दुग्ध उत्पादन को तीव्र गति देने पर जोर दिया। :: आलीराजपुर : स्वास्थ्य सुरक्षा का मॉडल :: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके ने आलीराजपुर को स्वास्थ्य सेवा में देश का मॉडल बताया। उन्होंने घोषणा की कि सिकल सेल उन्मूलीकरण की दिशा में 6 लाख से अधिक पंजीयन और जांचें करते हुए जिले ने पूरे प्रदेश में एक मानक स्थापित किया है। इसके अलावा, उद्यानिकी विभाग ने 3958 किसानों को ₹6.53 करोड़ की राशि से लाभांवित कर कृषि विकास को गति दी है। प्रकाश/13 दिसम्बर 2025