राज्य
13-Dec-2025


राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने की पत्रकारों से वार्ता देहरादून (ईएमएस)। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में सशक्त लोकायुक्त के गठन की मांग को लेकर 30 जनवरी से राजधानी में आमरण अनशन किया जाएगा। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों स बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस अनशन का उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित करना है, जिसकी मांग वर्षों से लंबित है। शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि उत्तराखंड में भी अन्ना हजारे पहले आ चुके हैं और यहां लोकायुक्त की स्थापना की बात की गई थी, लेकिन आज तक इसका गठन नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लोकायुक्त अधिनियम 2014 पारित होने के बावजूद, राज्य सरकार ने लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की है। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कई बार राज्य सरकार को लोकायुक्त नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें मार्च 2023 में कोर्ट ने लोकायुक्त संस्थान की स्थिति और उसके गठन से अब तक हुए खर्च का खुलासा करने को कहा था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, जून 2023 में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को आठ सप्ताह के भीतर लोकायुक्त नियुक्त करने का आदेश दिया था। सेमवाल ने कहा है कि फरवरी 2025 में हाई कोर्ट ने लोकायुक्त नियुक्ति में देरी पर असंतोष जताया और राज्य सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाया। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में लोकायुक्त के गठन को लेकर कई आंदोलन हो चुके हैं, जिसमें जनहित याचिकाएं (पीआईएल) दाखिल की गई हैं, जैसे हल्द्वानी निवासी रवि शंकर जोशी द्वारा दायर पीआईएल में लोकायुक्त कार्यालय पर लगभग दो से तीन करोड़ रुपए का भारी-भरकम खर्च हो रहा है, लेकिन बिना लोकायुक्त नियुक्ति के यह व्यर्थ साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस मुद्दे पर बार-बार वादे किए गए हैं, लेकिन क्रियान्वयन में देरी जारी है, जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। शिवप्रसाद सेमवाल ने घोषणा की है कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी उत्तराखंड में सशक्त लोकायुक्त की मांग को लेकर अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में 30 जनवरी 2026 से ही आमरण अनशन शुरू करेगी। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/13 दिसंबर 2025