ज़रा हटके
14-Dec-2025
...


-लंदन में हर साल 30,000 पाउंड से ज्यादा पान के दाग साफ करने पर होते हैं खर्च लिंकनशायर (ईएमएस)। यूके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। 86 साल के बुजुर्ग, जिन्हें चलने में कठिनाई होती है, गंभीर दमा और दिल की बीमारी से भी जूझ रहे हैं, उन पर सिर्फ 250 पाउंड यानी 26,250 रुपए का जुर्माना लगा दिया, क्योंकि हवा में उड़ा एक पत्ता उनके मुंह में चला गया और उन्होंने उसे थूक दिया। यह घटना लिंकनशायर के एक बोटिंग लेक के पास हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग रॉय मार्श टहल रहे थे, तभी अचानक तेज हवा के झोंके में एक सूखी घास जैसा पत्ता उनके मुंह में चला गया। उन्होंने तुरंत उसे खांसी के साथ बाहर थूक दिया। इतने में दो अधिकारी उनके पास आ गए और उन पर भारी जुर्माना लगा दिया। मार्श ने बताया कि वह बैठे थे कि अचानक हवा के तेज झोंके में एक पत्ता उनके मुंह में चला गया। उसे थूक दिया और जैसे ही आगे बढ़े, दो लोग उनके पास आ गए। मार्श का कहना है कि यह एक पूरी तरह से दुर्घटनावश हुआ मामला था और उन्हें माफी का मौका दिया जाना चाहिए था। उन्होंने अधिकारियों पर बेहद सख्त रवैया अपनाने का आरोप लगाया। इस मामले के बाद स्थानीय काउंटी काउंसलर को भी कई शिकायतें मिलीं, जिसमें लोगों ने ऐसे ही अनुचित जुर्माने लगने की बात कही। अपील करने पर भारी जुर्माना घटाकर 150 पाउंड यानी करीब 15,750 रुपए कर दिया गया। बता दें यूके में थूकने पर सख्त कार्रवाई के पीछे एक और वजह है। रिपोर्ट के मुताबिक लंदन का ब्रेंट काउंसिल हर साल 30,000 पाउंड से ज्यादा सिर्फ सड़कों और इमारतों पर पड़े पान के लाल दाग साफ करने में खर्च करता है। हाल ही में हर्रो इलाके में पान की पीक से भरी सड़कों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी जताई थी कि इससे शहर गंदा दिख रहा है। बता दें भारत में पान-गुटखा थूकने पर चालान लगाए जाते हैं, लेकिन सख्ती से नहीं। लोग अक्सर नियमों को हल्के में लेते हैं, जबकि यूके में ऐसी घटनाओं पर सीधा जुर्माना लग जाता है। चाहे घटना दुर्घटनावश ही क्यों न हो। यही वजह है कि यह मामला अब दोनों देशों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सिराज/ईएमएस 14 दिसंबर 2025