मुंबई (ईएमएस)। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने दिसंबर के पहले दो हफ्तों में भारतीय पूंजी बाजार से लगभग 24,936 करोड़ रुपए की निकासी की है। सीडीएसएल के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान एफपीआई ने 17,955 करोड़ के शेयर और 7,585 करोड़ के बॉन्ड बेचे। हालांकि, हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट में उन्होंने 191 करोड़ का शुद्ध निवेश किया और म्यूचुअल फंड में 270 करोड़ रुपए की खरीदारी की। अक्टूबर और नवंबर में एफपीआई ने क्रमशः 35,246 करोड़ रुपए और 4,114 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया था। दो महीने लगातार खरीदारी के बाद दिसंबर में बाजार में बिकवाली शुरू हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि रुपये की लगातार गिरावट से विदेशी निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं। कमजोर मुद्रा के कारण उनके लिए निवेश का रिटर्न कम हो जाता है, इसलिए बिकवाली बढ़ रही है। इस साल अब तक एफपीआई ने कुल 70,187 करोड़ रुपए की निकासी की है, जिसमें सबसे अधिक बिकवाली शेयर बाजार में हुई है। निवेशकों की नजरें अब अगले वित्तीय संकेतों पर टिकी हैं। सतीश मोरे/14दिसंबर ---