नई दिल्ली (ईएमएस)। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू अगले साल अपने मिनी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि मिनी कूपर, मिनी कंट्रीमैन जेसीडब्ल्यू और मिनी कन्वर्टिबल के साथ-साथ एक-दो नए मॉडल भी भारत में लाए जा सकते हैं। बरार ने बताया कि फिलहाल मिनी ब्रांड करीब नौ शहरों में मौजूद है। अगले साल यह संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य है, ताकि मेट्रो शहरों के अलावा छोटे शहरों और कस्बों तक भी पहुंच बनाई जा सके। जयपुर, लखनऊ और रांची जैसे शहर नए नेटवर्क में शामिल होंगे। कंपनी ऐसे छोटे शहरों पर भी ध्यान दे रही है, जहां अभी उसकी कोई मौजूदगी नहीं है। बीएमडब्ल्यू का कहना है कि छोटे शहरों से भी धीरे-धीरे मिनी कारों की मांग बढ़ रही है। स्थानीय स्तर पर मौजूदगी से बिक्री के बाद की सेवाओं पर ग्राहक का भरोसा भी मजबूत होता है। इसके अलावा कंपनी मिनी ब्रांड के लिए स्थानीय समुदाय बनाने पर काम कर रही है। अगले साल मिनी मालिकों और उत्साही लोगों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे ब्रांड की पहचान और ग्राहक जुड़ाव बढ़ सके। सतीश मोरे/14दिसंबर ---