ज़रा हटके
14-Dec-2025
...


संभल(ईएमएस)। जिले में सरकारी सिस्टम की गंभीर लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर के निवासी तेजपाल को ब्लॉक स्तर के सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया है। उनके नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी हो चुका है। अब खुद को जीवित साबित करने के लिए तेजपाल हाथ में मैं जिंदा हूं साहब लिखी तख्ती लेकर ब्लॉक कार्यालय, तहसील और अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। तेजपाल का आरोप है कि उनकी पत्नी ने 12 बीघा जमीन हड़पने के लालच में अपने प्रेमी और कुछ ब्लॉक कर्मचारियों की मिलीभगत से यह साजिश रची। सरकारी कागजों में उन्हें मृत दिखाकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई। जब तेजपाल को इसकी जानकारी हुई, तो वे स्तब्ध रह गए। वे पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं, लेकिन रिकॉर्ड में मृत होने से उनकी संपत्ति और अधिकार प्रभावित हो रहे हैं। पीड़ित ने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सरकारी दस्तावेजों में उनकी जीवित स्थिति बहाल नहीं की गई। तेजपाल प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह मामला सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार और लापरवाही को उजागर करता है। ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां जमीन कब्जाने के लिए लोगों को कागजों में मृत दिखाया जाता है। तेजपाल जैसे पीड़ितों को न्याय मिलना जरूरी है, ताकि उनकी संपत्ति सुरक्षित रहे और सिस्टम में सुधार हो। प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर जांच करानी चाहिए। वीरेंद्र/ईएमएस/14दिसंबर2025