राज्य
14-Dec-2025
...


समाजों को उत्तेजित करने की जगह समझाईश से काम ले सरकार भोपाल (ईएमएस)। संतोष वर्मा प्रकरण में ज्ञापन सौंपने जाते हुए लोगों पर सरकार द्वारा किया गया बल प्रयोग उकसाने वाला कृत्य है इससे जाति संघर्ष की भावना बलवती हो सकती है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने ब्राह्मण समाज के लोगों पर अनावश्यक बल प्रयोग की निंदा करते हुए कहा है कि सरकार को डायलॉग और विमर्श का रास्ता निकालना चाहिए जबकि वह बल प्रयोग के रास्ते पर जाकर सामाजिक वैमनस्य की खाई को गहरा करने का काम कर रही है। गुप्ता ने इसे प्रशासनिक त्रुटि करार देते हुए अपील की है कि तत्काल सरकार को बातचीत में उतरकर भविष्य की घटनाओं को रोकना चाहिए। .../ 14 ‎दिसम्बर /2025